
Bhopal Lady Jewel Thief: भोपाल के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल के मालिक भूपेंद्र श्रीवास्तवके घर से लाखों रुपए के जेवरात चोरी हो गए। भूपेंद्र श्रीवास्तव भोपाल की टीटी नगर थाना इलाके की निशात कॉलोनी में रहते हैं। चोरी के बाद भूपेंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
भूपेंद्र की पत्नी को शक था कि ये चोरी उनके घर में काम करने वाली नौकरानी ने की है। लाख कोशिशों के बावजूद नौकरानी मुंह खोलने को राजी नही थी। लिहाजा डाक्टर ने नौकरानी को 20 दिन पहले ही काम से बेदखल कर दिया था।
इस तरह पकड़ी गई 50 लाख की चोरी
चोरी का खुलासा भी अजीबो गरीब तरीके से हुआ। दरअसल डाक्टर भूपेंद्र की पत्नी नौकरानी से व्हाट्सएपप के जरिए जुड़ी हुई थीं। दो दिन पहले ही उन्होंने नौकरानी की डीपी देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। भूपेंद्र की पत्नी ने उनको नौकरानी की फोटो दिखाई और कहा कि जो झुमका नौकरानी ने फोटो में पहन रखा है वो उनका है और चोरी हो चुका है। फिर क्या था भूपेंद्र ने ये तस्वीर और पूरी बात टीटी नगर पुलिस को बताई।

पुलिस ने शिकायत के बाद नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। खुलासा ये कि डॉक्टर भूपेंद्र के घर से चोरी किए गए जेवरात नौकरानी के घर से बरामद कर लिए गए। पुलिस ने नौकरानी से 50 लाख के गहने और 5.50 लाख केश बरामद कर लिया है। जांच में पता चला कि नौकरानी धीरे-धीरे करके डॉक्टर के घर से गहने और कैश चोरी करती रही और किसी को पता नही चला।
नौकरानी के ठाठ और आलीशीन घर
पुलिस टीम को पता चला कि नौकरानी की महीने की कमाई करीब 8000 थी वहीं उसके पति जो संविदा के रूप में एक सरकारी विभाग में काम करता है लगभग 10 से 15 हज़ार महीना सेलरी थी। इसके बावजूद दोनों दो मंजिला मकान में रह रहे थे। मकान में एअरकंडिशनर और सीसीटीवी कैमरे वगैरह भी लगे हुए थे। नौकरी से निकाले जाने के बाद नौकरानी बेफिक्र होकर मालकिन के जेवर पहनकर शादियों और फंक्शन में जाने लगी थी। इसी दौरान एक शादी समारोह में चोरी का जेवर पहनकर शामिल हुई। जिसके बाद उसने फोटो खिंचवाया और उसी फोटो को उसने अपनी व्हाट्सएप डीपी पर लगा लिया। जिसको डॉक्टर की पत्नी ने देखकर पहचान लिया इसी से नौकरानी के चोरी का राज़ खुल गया।