+

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के कपड़ों में मिला स्पर्म, वकील का दावा

Akanksha Dubey's suicide case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में उस वक़्त नया ट्विस्ट आ गया जब हीरोइन के कपड़ों में स्पर्म मिलने की पुष्टि हो गई।
featuredImage

Akanksha Dubey Death Mystery: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है जिसकी वजह से इस केस में जबरदस्त ट्विस्ट आ गया है। खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के कपड़ों में स्पर्म पाये गए हैं। और इस खुलासे के बाद अब पुलिस ने अपनी जांच का दायरा और आगे बढ़ाने का इरादा कर लिया है। 

भोजपुरी हीरोइन आकांक्षा दुबे ने की थी आत्महत्या

कपड़ों में मिला स्पर्म 

मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुरी फिल्मों और एल्बम की एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत का मामला अब और भी संगीन होता दिखाई देने लगा है क्योंकि पुलिस को जांच के बाद पता चला है कि आकांक्षा दुबे के कपड़ों में स्पर्म के अंश पाए गए हैं। इस नए खुलासे के बाद अब वाराणसी पुलिस इस मौत के सिलसिले में जेल में बंद भोजपुरी गायक समर सिंह और आकांक्षा के दोस्त संजय सिंह समेत चार लोगों का डीएनए टेस्ट कराने का इरादा कर रही है। 

होटल में की थी आत्महत्या

पिछले महीने 25 अप्रैल को आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के पास सारनाथ के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन आकांक्षा की मौत के बाद उसकी मां ने हत्या का आरोप लगाया था। आकांक्षा के परिवार ने इसके लिए भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह को आरोपी बनाया था। पुलिस ने आकांक्षा की मौत के सिलसिले में समर सिंह और संजय सिंह दोनों को पकड़कर जेल भेज दिया था और इस मामले की तहकीकात तेज कर दी थी। 

पुलिस ने भोजपुरी एक्ट्रेस के दोस्त समर सिंह को गिरफ्तार किया था

चार लोगों का डीएनए टेस्ट कराएगी पुलिस

पुलिस के सूत्रों का कहना है कि पुलिस कोर्ट से समर सिंह समेत चार लोगों के डीएनए टेस्ट की इजाजत मांग सकती है। और कोर्ट अगर ये अनुमति दे देती है तो आकांक्षा दुबे की मौत के रहस्य पर से पर्दा उठने की संभावना बन सकती है। इस नए खुलासे के बाद भी वाराणसी के कमिश्नरेट के एडिश्नल कमिश्नर संतोष सिंह के मुताबिक पुलिस के पास इस केस में ज्यादा साक्ष्य नहीं हैं। लिहाजा पुलिस ने कोर्ट से एक्ट्रेस के पुराने कपड़ों के आधार पर चार आरोपी समर सिंह, संजय सिंह, संदीप और अरुण राय के डीएनए सैंपल के मिलान की अनुमति मांगी गई है। कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद ही सभी का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। 

सही साबित हुई आशंका

इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि हीरोइन के कपड़ों से स्पर्म मिलने की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में वकील ने दावा किया है कि जिस बात को लेकर पहले से ही आशंका जाहिर की गईथी। वकील के मुताबिक ये बात पहले दिन से कही जा रही थी कि आकांक्षा के साथ कुछ अनहोनी हुई है। और इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। वकील ने तो यहां तक कहा है कि उसने जो कपड़े पहन रखे थे वो उसके थे ही नहीं। वकील के मुताबिक आकांक्षा के साथ पहले गलत किया गया और फिर उसकी हत्या की गई है। वकील का कहना है कि इस मामले में रेप के एंगल से भी जांच की जानी चाहिए। वकील ने जोर देते हुए कहा है कि पुलिस इस मामले में शुरू से ही आत्महत्या की बात पर अड़ी हुई थी लेकिन अब कपड़ों में स्पर्म पाए जाने की पुष्टि के बाद ये साफ हो गया है कि हम लोगों की आशंका सही थी लिहाजा अब पूरी जांच के बाद वारदात की असलियत से पर्दा उठ सकता है। 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter