
Ayodhya Kand: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक सनसनीखेज खबर ने सामने आकर सभी को बुरी तरह से चौंकाया है। खुलासा हुआ है कि अयोध्या में दो लड़के एक बाइक पर पॉलिथिन में एक लाश को बांधकर उसे ठिकाने लगाने ले जा रहे थे। लेकिन ब्रेकर पर तेज रफ्तार बाइक उछली और फिसलकर गिर पड़ी और बाइक के गिरते ही गठरी नीचे गिर गई और दोनों लड़कों की पोल खुलकर क्योंकि गठरी से लाश ने निकलकर उन दोनों लड़कों के खिलाफ चीख चीख कर गवाही देने लगी।
पॉलिथिन से निकले हाथ से खुला राज
असल में जैसे ही बाइक फिसली और दोनों जमीन पर गिरे तो आस पास मौजूद लोग उन दोनों लड़कों को बचाने की गरज से उनकी तरफ दौड़े, लेकिन उनके पास पड़ी पॉलिथिन की गठरी से लाश का हाथ बाहर निकल आया, जिसे देखकर गांव वाले डर गए । इसके बाद तो चारों तरफ हड़कंप मच गया और हल्ला हो गया। लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो बाइक सवार लड़के बाइक और लाश दोनों को ही छोड़कर वहां से फरार होने की फिराक में लग गए।
लाश सामने आते ही मच गया बवाल
ये किस्सा खंडासा थाना इलाके के आजादनगर घटौली चौराहे का बताया जा रहा है। जब हल्ला मचने के बाद वहां लोग इकट्ठा हो गए तो फिर पॉलिथिन खोली गई। उस पॉलिथिन के भीतर बिस्तर में लिपटा 35 साल के नौजवान का शव सामने आ गया। इसके बाद तो बवाल मच गया।
स्पीड ब्रेकर ले लड़खड़ाकर गिरी थी बाइक
लोगों ने पहले तो उन दोनों लड़कों को पकड़ा और जमकर पीटा उसके बाद वहां पुलिस पहुँच गई। चश्मदीदों ने पुलिस को जो बताया वो किस्सा कुछ यूं है। लोगों ने बताया कि शनिवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे घटौली चौराहे के पास एक बड़ा सा स्पीड ब्रेकर है जो अंधेरे में दिखता नहीं है। उसी स्पीड ब्रेकर से टकराकर एक तेज रफ्तार बाइक उछली और तीन फुट दूर जा गिरी। उस बाइक को एक लड़का चला रहा था जबकि दूसरा पीछे बैठा था और पीछे वाला लड़का ही पॉलिथिन पकड़े हुए थे, लेकिन जैसे ही बाइक गिरी तो उसके हाथ से छिटककर पॉलिथिन की गठरी भी गिर गई। सड़क पर पड़ी गिट्टी की वजह से बाइक चलाने वाला कुछ जख्मी हो गया, तो उसने गिरी हुई बाइक उठाने के लिए मदद मांगी। कुछ लोग वहां मदद करने पहुँचे तो पॉलिथिन की गठरी से एक हाथ निकला देखकर उनकी सिट्टी पिट्टी गगुम हो गई। और फिर उन लड़कों ने हल्ला काट दिया। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार नहर की तरफ से आ रहे थे।
लाश की हो गई शिनाख्त
खबर मिलते ही एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर मौके पर पहुँच गए। देखा गया तो डेडबॉडी के सिर पर गहरे चोट के निशान थे। जिस बाइक पर जा रहे थे वो गड्ढे में गिर गई थी। पुलिस ने देखा स्पेंडर बाइक का नंबर UP-41-AY 3546 है। बाइक का रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के रहने वाले मोहम्मद शाकिब के नाम है। लेकिन जब पुलिस ने पॉलिथिन से निकली लाश की शिनाख्त करवाई तो वो भी मोहम्मद शाकिब की ही निकली।
हत्या के बाद लाश ठिकाने की कोशिश
इससे पुलिस को ये तो अंताजा हो गया कि जो दो लोग बाइक पर सवार थे वो शाकिब की हत्या के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने कहीं ले जा रहे थे और वो भी उसी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर। शाकिब के बारे में पता चला है कि वो रुदौली कोतवाली के परसौली गांव में रहता था और वहीं झाड़फूंक का काम करता है। उसके तीन भाई और थे लेकिन तीनों भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी थी। जबकि उसकी पत्नी काफी दिनों पहले ही उसे छोड़कर कहीं चली गई थी।
मारने वाले कौन थे
मरने वाले की पहचान हो गई और बाइक का भी पता चल गया लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो सका कि वो दोनों कौन थे जो बाइक पर शाकिब की ही ठठरी एक गठरी में बांधकर ले जा रहे थे। और बाइक सवार उसे लेकर नहर की तरफ जा रहे थे यानी उनका इरादा शव को नहर में ही ठिकाने लगाने का था।