+

Umesh Pal Murder Update: इस 'लेडी डॉन' के इशारे पर हुआ था प्रयागराज में खून खराबा, ऐसे बनी साज़िश की सूत्रधार

Umesh Pal Murder Update: उमेश पाल हत्याकांड में 19 दिन के बाद अब पुलिस की तरफ से एक नया और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि इस पूरी साज़िश का सारा तानाबाना बेशक जेल में अतीक के इशारे पर रचा गया हो...लेकिन उसके जेल के बाहर अमली जामा पहनाने में उस लेडी डॉन की सबसे अहम भूमिका थी जिसकी तलाश में यूपी पुलिस चप्पा चप्पा खंगाल रही है
featuredImage

Umesh Pal Murder Update: उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद बेशक इस वक्त उत्तर प्रदेश से सैकड़ों मील दूर गुजरात की काल कोठरी में बंद है...मगर उसकी साज़िशें यूपी में दिखाई दे रही हैं..अभी तक यूपी की पुलिस सिर्फ इस प्रयागराज शूटआउट के धुएं में सिर्फ इसी डॉन का अक्स ही देख पा रही थी...लेकिन जब तफ्तीश आगे बढ़ी तो इस अक्स की आड़ में छुपा जो तस्वीर नज़र आई वो थी शाइस्ता परवीन। 
शाइस्ता परवीन माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी है और जुर्म उमेश पाल हत्याकांड में साजिश की नामजद आरोपी...और 25 हज़ार रुपये की इनामी भी। उसका चेहरा बेशक नकाब में रहता है...मगर उसका एक सच और एक पहलू अब ज़माने के सामने आ चुका है...और वो है...लेडी डॉन का किरदार। सवाल यही है कि इतनी बड़ी साज़िश की बराबर की साझीदार शाइस्ता परवीन आखिर कहां हैं...तो जवाब है कि फरार है....
तस्वीरों और तफ्तीशों की गवाही से साफ हो जाता है कि हत्याकांड के इस खेल में शाइस्ता परवीन का रोल एकदम जुदा था...और वो भी गारंटी वाला...

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की फैमिली की भूमिका के तार खुलने लगे


- शाइस्ता परवीन ही अतीक के बड़े बेटे असद और भाई अशरफ के बीच बातचीत की कड़ी थी....
- पुलिस का अंदाजा है कि शाइस्ता परवीन ही तमाम शूटरों तक साजिश को पहुँचाने वाली सूत्रधार थी 
- सीसीटीवी की फुटेज में वो अतीक के शूटर साबिर के साथ जाती हुई नज़र आई
- शाइस्ता परवीन 19 फरवरी को अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची थी
- हत्या से पहले शाइस्ता ने ही सभी शूटरों को एक एक लाख रुपये की पेशगी दी थी
- शूटआउट से पहले शाइस्ता ने असद के जरिए 16 मोबाइल और सिम खरीदवाए थे
इस लेडी डॉन का खेल यहीं खत्म नहीं हुआ...बल्कि उसने इस पूरे हत्याकांड में पुलिस को उलझाने का पूरा पूरा इंतजाम कर रखा था... सबसे पहले उसने अपने दो नाबालिग बेटों के लापता होने की खबर को खुलेआम करवा दिया और कोर्ट में अर्जी लगाकर लापता हो गई। 
शाइस्ता परवीन 24 फरवरी को हुए हत्याकांड के बाद एकदम से लापता नहीं हुई...बल्कि पूरा स्वांग करने के बाद जब पुलिस का एक्शन एकदम से तेज हुआ तो वो अंडरग्राउंड हो गई। शाइस्ता परवीन चकिया इलाके के इस दो मंजिला घर में अपने दो बेटों के साथ रहती थी। 2 मार्च को प्रशासन ने इस मकान को बुलडजोर एक्शन में ढहा दिया। उस समय भी शाइस्ता परवीन कहां गई ये कोई नहीं जानता था। वहीं उसकी ननद आयशा नूरी मीडिया के सामने आई तो उसने भी यही कहा कि शाइस्ता से उसका संपर्क नहीं हो रहा है। 
इसी बीच शाइस्ता का एक और वीडियो भी सामने आया ...और उस वीडियो में मेयर चुनाव की उम्मीदवार शाइस्ता चुनाव प्रचार करती नजर आई...यानि अतीक की बीवी और हत्याकांड में शामिल हुए गुर्गों को अपने इशारे पर नचाने वाली लेडी डॉन शाइस्ता परवीन ने सारा खेल इस तरह से रचा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस गर्मी आने से पहले ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते सुलझाते पसीना पसीना हो जाए...
 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter