
Atiq Ahmed News Live Updates:उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा. उमेश पाल के अपहरण केस में अतीक अहमद, अशरफ, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ, इसरार, आबिद प्रधान, जावेद, फरहान,मल्ली और एजाज अख्तर आरोपी थे. बताया जा रहा है कि कोर्ट आज ही सजा का ऐलान कर देगी. वहीं, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने उम्मीद जताई है कि कोर्ट अतीक और अन्य अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देगी. जया पाल ने कहा है कि अतीक को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए.
कल तक मूंछों पर ताव देने वाला माफिया अतीक अहमद आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में भाई अशरफ के कंधे पर सिर रखकर फूट-फूटकर रोया. माफिया के आंखों में खौफ दिख रहा था. उसके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. दरअसल, कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद को दोषी करार दे दिया है. हालांकि, उमेश अब इस दुनिया में नहीं है. इसी साल 24 फरवरी को बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बता दें कि उमेश पाल के अपहरण के मामले में 17 साल पहले धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. 2009 में अपहरण के इस केस में सभी आरोपियों पर कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया और मुकदमे का ट्रायल शुरू हुआ. कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई बहुत धीमी गति से चल रही थी, जिसको लेकर उमेश पाल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अर्जी दाखिल की.