+

फैन्स तो सेलिब्रेटी के होते हैं, मेरे तो चाहने वाले हैं, ये है अतीक को मारने वाले लवलेश का पोस्ट, फिर से कैसे एक्टिव हुआ FB अकाउंट?

Lovelesh Tiwari Facebook Account: लवलेश तिवारी के फेसबुक पोस्ट पर लिखा " फैन्स तो सेलिब्रेटी के होते हैं मेरे तो चाहने वाले हैं“, पुलिस जुटी जांच में कैसे एक्टिव हुआ फेसबुल अकाउंट.
featuredImage

Atiq Ahmed: अतीक अशरफ (Atiq Ashraf Murder) को मारने वाले शूटर लवलेश तिवारी (Shooter Lovelesh Tiwari) का सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) फिर एक्टिव???  महाराज लवलेश तिवारी के फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि " फैन्स तो सेलिब्रेटी के होते हैं मेरे तो चाहने वाले हैं “. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर कौन चला रहा है अकाउंट. यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले बांदा के शूटर लवलेश तिवारी का सोशल मीडिया अकाउंट एक बार फिर एक्टिव होता नजर आ रहा है, बीते दिन लवलेश तिवारी नाम के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि “फैन्स तो सेलिब्रेटी के होते हैं मेरे तो चाहने वाले हैं ”महाराज लवलेश तिवारी”. 

Lovelesh Tiwari Facebook Account | Facebook

Lovelesh Tiwari Facebook Account: जिसके बाद यूजर्स ने खूब लाइक और तरह तरह के कमेंट किये. कोई उसे शेर बता रहा तो कोई कुछ और, लवलेश के जेल में रहने के बाद उसका सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव नजर आ रहा है, पोस्ट के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है. एसपी ने साइबर सेल को जांच के आदेश दिए हैं. फेसबुक अकाउंट में DP लवलेश की, माता पिता की फ़ोटो, जिससे ये कहा जा सकता है कि ये अकाउंट लवलेश तिवारी का है, क्योंकि बीते 16 अप्रैल के बाद इस अकाउंट पर कोई पोस्ट नहीं की गई लेकिन अचानक 12 मई को एक पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया. फेसबुक में पोस्ट करते हुए लिखा गया कि “ फैन्स तो सेलिब्रेटी के होते हैं, मेरे तो चाहने वाले हैं”.  जिसके बाद बाकायदा नाम भी लिखा गया लवलेश तिवारी. जिसमे हजारों यूजर्स ने लाइक कर सैकड़ो कमेंट किये, किसी ने शेर बताया तो किसी ने कुछ और.

 अतीक अहमद को गोली मारने वाला लवलेश तिवारी | फेसबुक

घटना के बाद जब इंडिया टुडे की टीम लवलेश के परिजनों के पास पहुचीं थी उन्होंने कहा था यही लवलेश तिवारी का फेसबुक अकाउंट है.  हालांकि पुलिस की जांच के बाद कन्फर्म होगा ये अकाउंट लवलेश का है या नही, या लवलेश का है तो इसे कौन चला है, क्योंकि इस पोस्ट ने हड़कंप मचा दी है. बांदा के SP अभिनंदन ने इंडिया टुडे को जानकारी देते हुए बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है, साइबर सेल को जांच के लिए निर्देश दिए हैं, यह चेक किया जा रहा है कौन ये अकाउंट चला रहा है। जांच के बाद आगे इसमें कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter