+

Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के कोरबा में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की हत्या, धारधार हथियार से कत्ल

Sub Inspector Murder: 55 साल के पुलिस अफसर का शव थाना परिसर के निकट बैरक में मिला है। पुलिस अफसरों के मुताबिक मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी गई है।
featuredImage

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के बांगो पुलिस थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। 55 साल के पुलिस अफसर का शव थाना परिसर के निकट बैरक में मिला है। पुलिस अफसरों के मुताबिक मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार की बीती रात नाईट गश्त पर ड्यूटी लगी थी। 

रात लगभग 1:00 तक उनका मोबाइल पर अपने परिजनों और सहकर्मियों से बात हो रही थी। माना जा रहा है कि इसके बाद वह बैरक स्थित अपने कक्ष में विश्राम के लिए चले गए थे। वही रात में किसी वक्त अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह 7:00 बजे पुलिस को उस समय मिली जब सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह तोमर के सहयोगी पुलिसकर्मी उन्हें उठाने के लिए बैरक में पहुंचे। 

सुबह उनके कक्ष का दरवाजा खुला हुआ था। पुलिसकर्मी भीतर गए तो वहां सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार की लहुलुहान लाश पड़ी थी। घटना की सूचना तत्काल विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा एसडीओ पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। 

मौका ए वारदात से खोजी डॉग कुछ दूर जाकर वापस लौट आया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार का शव थाना के आवासीय परिसर स्थित बैरक के उनके कक्ष में सन्देहास्पद स्थिति में मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter