+

असम में दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन जब्त, चार लोग गिरफ्तार

Assam Crime News: असम के गुवाहाटी में दो करोड़ से अधिक कीमत की हेरोइन जब्त की गई और इस मामले में कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
featuredImage

Assam Crime News: असम के गुवाहाटी में दो करोड़ से अधिक कीमत की हेरोइन जब्त की गई और इस मामले में कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

बसिष्ठ पुलिस थाने के अंतर्गत जोराबाट चौकी के एक दल ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी शहर के पूर्वी प्रवेश बिंदु पर एक जांच-चौकी स्थापित की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान रविवार तड़के एक कार से 251.2 ग्राम हेरोइन जब्त की गई और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा छह मोबाइल फोन और 1.16 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

(PTI)

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter