
उमेश हत्याकांड में लगातार किरकिरी होने से बचने के लिए अब यूपी पुलिस ने एक नया प्लान तैयार किया है। और उस प्लान को अमली जामा पहनाने के लिए यूपी पुलिस और STF ने मिलकर एक हिटलिस्ट तैयार की है। यूपी पुलिस ने असल में अतीक के गुर्गों की नई 'हिटलिस्ट' तैयार की है जिसमें असद अरमान, गुलाम गुड्डू और साबिर का नाम शामिल है।
इतना ही नहीं अतीक के गुर्गों के सिर पर यूपी पुलिस ने इनामी राशि में भी इजाफा करके उनके लिए भागने की जमीन को छोटा करने का इरादा किया है।
उमेश पाल की हत्या के 18 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस और एसटीएफ के हाथ खाली हैं.....यूपी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों की परछाई तक नहीं मिल पा रही...अलबत्ता अब यूपी पुलिस ने सी एंड हिट ऑपरेशन लॉन्च किया है...जिसमें अतीक अहमद गैंग के 5 गुर्गे जरूर पुलिस की हिटलिस्ट में शामिल हैं...ये नाम है - असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर.... यूपी पुलिस ने इन्हीं पांचों के सिर पर अब इनामी राशि भी बढ़ा दी है...उमेश पाल की हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने पांच आरोपियों पर इनाम की रकम ढाई लाख रुपये से बढ़ा कर पांच लाख कर दी है।
पुलिस और एसटीएफ दिन रात छापेमारी के बाद भी शूटरों तक नहीं पहुंच पा रही है. प्रयागराज और लखनऊ वाया बरेली से लेकर नेपाल तक पुलिस और एसटीएफ की 22 टीमें शूटरों की तलाश में खाक छान रही हैं....
इस हत्याकांड में यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके बेटों का नाम सामने आने के बाद अब पुलिस उसके गुर्गों की तलाश में है।
उमेश पाल हत्याकां ड में शामिल अतीक अहमद के पांच खास गुर्गे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर पुलिस की हिटलिस्ट में सबसे ऊपर हैं... आरोपियों में असद अहमद चकिया का रहने वाला है जबकि अरमान का पता प्रयागराज का एमजी मार्ग है। गुलाम के लिए पुलिस ने मेंहदौरी में घेरा लगाया है जबकि गुड्डू मुस्लिम की तलाश में पुलिस ने लाला की सराय पर नज़र गड़ा रखी है ...और बचा साबिर तो उसके लिए पुलिस के मुखबिर मरियाडीह में मंडराते देखे जा रहे हैं... यानी सभी आरोपी प्रयागराज के ही रहने वाले हैं......और ये तमाम आरोपी ही पुलिस के सिरदर्द बन चुके हैं...
इस हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद की सबसे बड़ी भूमिका दिखाई दी...और पुलिस का दावा है कि उमेश पाल पर हुए हमले में अतीक अहमद के इस बेटे को ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन गोली कांड के बाद असद को जमीन खा गई और आसमान निगल गया इसका जवाब यूपी पुलिस में कोई नहीं दे पा रहा... क्यों पुलिस को असद के लापता होने और उसका पता न मिलने के पीछे कोई दलील समझ में नहीं आ रही...लिहाजा अब पुलिस ताबड़तोड़ तरीके से सर्च ऑपरेशन को लॉन्च कर चुकी है।