
Satish Kaushik Death Mystery: मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक की मौत अब हर गुज़रते दिन के साथ एक नए राज को बेपर्दा करके खुद रहस्य की चादर में लिपटती दिखाई देने लगी है। और रहस्य का ये कुहासा उस वक़्त छा गया गया जब सतीश कौशिक के दोस्त और विकास मालू की पत्नी ने दावा किया कि इस मौत से उनके पति का काफी गहरा रिश्ता हो सकता है। विकास मालू की पत्नी के आरोपों से अचानक ये मामला सनसनीखेज बन गया। लेकिन उसी विकास मालू की पत्नी का एक और दावा और भी ज्यादा सनसनीखेज बन गया है जब उन्होंने दावा किया कि पिछले साल अगस्त के महीने में उनके पति ने जो पार्टी दुबई में की थी उस पार्टी में अंडरवर्ल्ड का डॉन और भारत का मोस्टवान्टेड दाऊद इब्राहिम का बेटा अनस भी मौजूद था।
सतीश कौशिक की मौत को एक हफ्ता गुज़र गया है। और बीते एक हफ्ते के दौरान एक डायरेक्टर की मौत किसी फिल्मी कहानी की तरह ट्विस्ट ले रही है। और जो मौत अभी तक महज साधारण हार्ट अटैक का केस मानी जा रही थी वही अब हत्या के इर्द गिर्द रहस्य की चादरों में लिपटता दिखाई पड़ने लगा। और जिस दोस्त के फॉर्म हाउस पर सतीश कौशिक की मौत हुई थी अब उसी दोस्त का रोल संदेह के घेरे में घिरने लगा है।
सबसे हैरानी की बात ये है कि इस पूरे मामले से पर्दा किसी और ने नहीं बल्कि खुद विकास मालू की दूसरी पत्नी ने उठाया जब उन्होंने ये दावा कर दिया कि एक पार्टी से पहले विकास मालू और सतीश कौशिक के बीच 15 करोड़ रुपये के लेन देन को लेकर अच्छी खासी बहस हुई थी। हालांकि इस दावे के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया और पूरे मामले की गहराई से पड़ताल शुरू कर दी है।
विकास मालू की पत्नी ने इसी बीच ये भी खुलासा किया कि 23 अगस्त 2022 को उनके बिजनेसमैन पति विकास मालू के घर सतीश कौशिक का आना जाना रहता था। इसी बीच अगस्त में भी दुबई में सतीश कौशिक उनके दुबई वाले घर पर पहुँचे थे। और वहीं सतीश कौशिक के साथ विकास मालू की जमकर बहस हुई थी। ये बहस पुराने उधार 15 करोड़ रुपयों को लेकर हुई थी...और इसी के बाद सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ गई थी। जिस पर विकास मालू ने उन्हें कोई दवा दी थी। जिससे उनकी तबीयत और बिगड़ गई।
लेकिन इस बीच इस खुलासे का सबसे चौंकानें वाला पहलू ये सामने आया है कि सतीश कौशिक दुबई की जिस पार्टी में मौजूद थे वहां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बेटा अनस भी मौजूद था। लेकिन अभी तक ये बात साफ नहीं हो सकी कि आखिर अनस को उस पार्टी में किस हैसियत से और किसने बुलवाया था। लेकिन उसकी मौजूदगी से एक बात तो साफ हो जाती है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और बॉलीवुड से नजदीकी रिश्ता रखने वाले लोगों के बीच सांठ गांठ अब भी जारी है।
इसी बीच विकास मालू ने इंस्टाग्राम पर आकर इस मामले में अपनी सफाई दी। उनका कहना है कि सतीश कौशिक मेरे परिवार का पिछले 30 सालों से हिस्सा रहे, लेकिन इस मामले में दुनिया को मेरा नाम ग़लत तरीके से पेश करने में एक मिनट भी नहीं लगा। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि मुसीबत कभी बता कर नहीं आती और न ही इस पर किसी का बस चलता है...मैं अभी तक इस सदमें से नहीं उबर सका हूं।
सतीश कौशिक खासतौर पर होली की पार्टी में शामिल होने के लिए ही दिल्ली आए थे या वो अपना बकाया पैसा लेने के लिए आए थे..ये भी अभी तक साफ नहीं हो सका। 8 मार्च को सतीश कौशिक मुंबई से दिल्ली आए थे और विकास मालू के पास गए थे। सतीश कौशिक अपने मैनेजर संतोष राय के साथ सुबह 10 बजे दिल्ली आए थे और विकास मालू के बिजवासन के A-5 पुष्पांजलि में ठहरे थे। बिजबासन के ही फॉर्म हाउस में दोपहर तीन बजे तक होली की पार्टी चली थी। उस होली की पार्टी की तमाम तस्वीरें और वीडियो उन्होंने साझा किए थे। उस वक्त सतीश कौशिक पूरी तरह से सेहतमंद लग रहे थे और दोस्तों के साथ थिरक भी रहे थे। यानी उस वक़्त तक सब कुछ ठीक था।
पुलिस के पास पहुँची रिपोर्ट के मुताबिक रात 9 बजे डिनर के बाद सतीश कौशिश टहलने निकले और फिर आराम करने चले गए। बैडरूम में वो अपने आईपैड पर फिल्म भी देख रहे थे। । रात करीब 12 बजे उनके बगल वाले कमरे में सो रहे मैनेजर संतोष को कॉल किया और सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही सतीश कौशिक की मौत हो गई। अब सवाल उठता है कि सतीश अपना बकाया पैसा लेने आए थे या होली की मस्ती में डूबने के लिए मुंबई से दिल्ली पहुँचे थे। या फिर मौत उन्हें मुंबई से खींचकर दिल्ली ले आई थी।