+

आंध्र प्रदेश सीआईडी ने पूछताछ के लिए चंद्रबाबू नायडू की हिरासत का अनुरोध किया

आंध्र प्रदेश पुलिस अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने अदालत में एक याचिका दायर कर पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की 15 दिन की हिरासत का अनुरोध किया है।
featuredImage

Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश पुलिस अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने अदालत में एक याचिका दायर कर पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की 15 दिन की हिरासत का अनुरोध किया है। उन पर 300 करोड़ से ज्यादा घपले में शामिल होने का आरोप है। फिलहाल वो जेल में है। ऐसे में उसके वकीलों ने जान को खतरा बताते हुए अदालत को अवगत कराया है। पूर्व मुख्यमंत्री पूर्वी गोदावरी जिले के राजामहेंद्रवरम केंद्रीय कारागार में बंद हैं।

नायडू करोड़ों रुपये के कथित घोटाला मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं।

अधिकारी ने कहा कि सोमवार को दायर की गई इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई होने की उम्मीद है।

अतिरिक्त महाधिवक्ता पोन्नावोलु सुधाकर रेड्डी ने बताया, ‘‘संभवत: परसों (बुधवार को) याचिका पर सुनवाई होगी।’’

रेड्डी ने कहा कि उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख की 15 दिन की हिरासत का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हिरासत की अवधि पर फैसला अदालत को लेना है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम केवल कुछ दिन के लिए पुलिस हिरासत का अनुरोध कर सकते हैं लेकिन अंत में जब सुनवाई की बात आएगी तो अदालत फैसला करेगी।’’

नायडू के कानूनी विशेषज्ञों के एक दल ने जेल से उनकी जल्द रिहाई और उन्हें घर पर नजरबंद रखने का अनुरोध करते हुए सोमवार को एक याचिका दायर की, जिस पर मंगलवार को फैसला सुनाए जाने की संभावना है।

विजयवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अदालत में इस याचिका पर विस्तृत बहस हुई।

उच्चतम न्यायालय के वकील सिद्धार्थ लूथरा के नेतृत्व में कानूनी विशेषज्ञों के एक दल ने अपनी दलीलें पेश करते हुए जेल में नायडू की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की, जबकि सीआईडी ने इसका विरोध किया।

 

इनपुट - पीटीआई

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter