+

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है.
featuredImage

Punjba Police Action against Amritpal Singh: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके 6 साथियों को गिरफ्तार किया है. तीन गाड़ियों के काफिले में जा रहे अमृतपाल सिंह पर ये कार्रवाई की गई है. इस दौरान पुलिस ने दो गाड़ियां तो पकड़ ली, लेकिन अमृतपाल सिंह तीसरी गाड़ी में भागने में कामयाब रहा. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ हेट स्पीच समेत तीन मामले दर्ज हैं, जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है.

बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा लगातार अमृतपाल सिंह का पीछा किया जा रहा है. कभी भी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की जा सकती है. भारी पुलिस फोर्स सुबह से अमृतपाल सिंह के काफिले का पीछा कर रही थी. वहीं जब काफिला महतपुर के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे घेर लिया और दो गाड़ियों में सवार उसके छह साथियों को हिरासत में ले लिया. हालांकि अमृतपाल सिंह अपनी मर्सिडीज कार से फरार हो गया. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं.

पहले भी साथियों की हुई गिरफ्तारी 

आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह के साथी गुरिंदर सिंह पर पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही कार्रवाई की थी. गुरिंदर सिंह जब देश छोड़कर भागने की फिराक में था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पहले उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था. गुरु रामदास एयरपोर्ट से गुरिंदर सिंह लंदन भागने की फिराक में था.

Amrit Pal Singh File photo

हथियार लाइसेंस की किए गए रद्द

पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह के साथियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहले ही उसके नौ साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए थे. उन्हें कहा गया था कि जो हथियारों के लाइसेंस उन्हें दिए गए है वो आत्मरक्षा के लिए दिए गए थे. ना कि किसी की पर्सनल सुरक्षा के लिए.

 

 

 

 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter