+

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले की कार ने बैठा ली सवारी, होटल पहुँचा तो खुला ये राज़!

American President Fleet: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले की गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही को सुरक्षा में तैनात जवानों ने पकड़ा, ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत लिया पूछताछ के बाद छोड़ा।
featuredImage

American President Fleet: अमेरिका के प्रेसिडेंट के काफिले की एक कार शनिवार सुबह होटल ताज में घुसी। होटल ताज में यूएई के प्रेसिडेंट रुके हुए थे। कार में कई स्टिकर लगे हुए थे इसलिए सिक्योरिटी जांच कर रहे अफसरों ने तुरंत मैसेज फ्लैश किया।

कार के ड्राइवर ने पूछताछ ने बताया कि उसे आईटीसी मौर्या जहां बाइडेन रुके हैं वहां 9:30 बजे पहुंचना था लेकिन वहां जाने में समय था इसलिए सुबह 8 बजे अपने एक पुराने कस्टमर को लोधी लेकर ताज पहुंच गया।

कार में एक कारोबारी सवार था जिसे उसने लोधी स्टेट इलाके से पिक किया था और उसे ताज छोड़ना था उसने बताया की उसे प्रोटोकाल पता नही था। पूछताछ के बाद एजेंसियों ने कार के ड्राइवर और कारोबारी को छोड़ दिया और कार के सभी स्टिकर निकालकर उस कार को काफिले से हटा दिया। अलग अलग काफिलों के लिए कई प्राइवेट गाडियां हायर की गई हैं। 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter