
Actor Aditya Singh Rajput dies : चर्चित वेबसीरीज गंदी बात सीजन-4 (Gandii Baat) में एक्टिंग कर चुके एक्टर-मॉडल आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. आदित्य सिंह राजपूत की लाश 11वीं मंजिल के कमरे में वॉशरूम में मिली. ये पेज-3 की पार्टियों में अक्सर नजर आते थे. ये 300 से ज्यादा टीवी विज्ञापन में काम कर चुके थे. लेकिन 22 मई को उनकी मौत हो गई. फिलहाल ये एक प्रोडक्शन हाउस से जुड़े थे. वहीं पर ये कास्टिंग डायरेक्टर का काम भी कर रहे थे.

17 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू की थी आदित्य ने
Aditya Singh Rajput death : गंदी बात से लेकर कई वेबसीरीज में काम कर चुके आदित्य सिंह राजपूत ने अपना करियर 17 साल की उम्र में शुरू की थी. इनका जन्म दिल्ली में हुआ था. हालांकि, पूरा परिवार मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला था. 300 से ज्यादा टीवी विज्ञापनों में काम कर चुके आदित्य सिंह राजपूत टीवी शो CIA (CAMBALA Investigation Agencies) से चर्चित हुए थे.
गंदी बात, स्प्लिट्सविला, मैंने गांधी को नहीं मारा... में भी नजर आए थे
Mumbai model Aditya Singh Rajput Death : आदित्य सिंह राजपूत पहली बार टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला से चर्चा में आए थे. इसके अलावा गंदी बात सीजन-4 में भी नजर आए थे. इसके अलावा आदित्य सिंह राजपूत चर्चित फिल्म मैंने गांधी को नहीं मारा...फिल्म में भी नजर आए थे. आदित्य राजपूत फिल्म इंडस्ट्री से अच्छे से जुड़े हुए थे और कई एक्टर्स के साथ कई ब्रांड्स के लिए काम करते थे. उनके निधन से मुंबई की ग्लैमर इंडस्ट्री को झटका लगा है. दिल्ली के रहने वाले आदित्य ने एक रैंप मॉडल के रूप में शुरुआत की थी और क्रांतिवीर और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे. उन्होंने लगभग 300 टीवी विज्ञापन और स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शो किए हाल ही में वह प्रोडक्शन हाउस से जुड़े थे और कास्टिंग में अधिक थे। वह मुंबई ग्लैमर सर्किट में लोकप्रिय थे और पार्टियों और पेज 3 कार्यक्रमों में नियमित थे.

कहीं ड्रग्स ओवरडोज से तो मौत नहीं
Aditya Singh Rajput Death : जिस तरह से एक्टर मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की मौत हुई उससे ड्रग्स ओवरडोज की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, इसकी क्राइम तक अभी पुष्टि नहीं करता है. लेकिन मुंबई पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि आदित्य सिंह राजपूत वॉशरूम में मृत मिले थे. आदित्य ने एक मॉडल अभिनेता के रूप में शुरुआत की और अपने ब्रांड पॉप कल्चर के साथ अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के कई चेहरों को लॉन्च किया था. उनके दोस्त ने उन्हें मुंबई में अपने 11 वीं मंजिल के घर में मृत पाया और फिर चौकीदार और दोस्त उन्हें पास के अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल में लाने पर उन्हें पहले से ही मौत हो चुकी थी. सूत्रों का कहना है कि ऐसा लगता है कि अभिनेता द्वारा ड्रग्स के ओवरडोज का मामला है. हालांकि, इसकी अभी जांच हो रही है.
