+

‘The Kerala Story’ की एक्ट्रेस का नंबर लीक, नींद हुई हराम, अब मिल रही हैं ऐसी ऐसी धमकियां

Adah Sharma’s Mobile Number Leaked Online: अपनी फिल्म ‘The Kerala Story’ से चर्चा में आईं एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों बेहद परेशान हैं क्योंकि उनका नंबर लीक हो गया और अब उन्हें धमकियों भरे कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं।
featuredImage

Adah Sharma’s Mobile Number: ‘The Kerala Story’ फिल्म के बारे में तो पता ही है कि उसकी वजह से हमारा समाज करीब करीब दो धड़ों में बंट गया है। एक हिस्सा वो है जो फिल्म को पसंद करता है तो दूसरा तबका इस फिल्म पर सवाल खड़े करता है। यानी पसंद और नापसंद के बीच झूलती इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा सच सामने आया है जो वाकई डराता भी है। हम आगे बढ़ें पहले जरा इस इबारत पर गौर कीजिए...

अदा शर्मा का डर

“मुझे भी उन दूसरी लड़कियों की तरह डर लग रहा है। मुझे भी वैसा ही महसूस हो रहा है जिनके फोटोज़ के साथ छेड़छाड़ की जाती है, जिनके मोबाइल नंबरों को लीक कर दिया जाता है। क्योंकि मेरा नंबर भी लीक हुआ है। जिसने भी ये सब किया वो उस इंसान की गंदी मानसिकता को दिखाता है। जो इतना नीचे गिर जाएगा और ऐसा करने में उसे मज़ा आएगा। ये सब कुछ मुझे अपनी ही फिल्म ‘The Kerala Story’ के एक सीन की याद दिला देता है, जहां एक लड़की को उसका नंबर पब्लिक करने को लेकर धमकाया जाता है’’

 नंबर लीक होने के बाद डर गईं है एक्ट्रेस

अदा शर्मा का मोबाइल नंबर लीक

ये अल्फाज...ये इबारत खुद अदा शर्मा ने लिखी और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। क्योंकि हिन्दुस्तान टाइम्स की खबरों पर यकीन किया जाए तो ‘The Kerala Story’ की अदाकारा अदा शर्मा का मोबाइल नंबर लीक कर दिया गया है। और उसके बाद से ही उनका जीना हराम हो गया है। मिली खबरों के मुताबिक नंबर लीक होने के बाद अदा शर्मा पर ऐसे ऐसे कॉल और ऐसे ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिन्हें सुनकर और पढ़कर एक्ट्रेस बुरी तरह से डर गई है...और उसी डर में अदा शर्मा ने अपना रिएक्शन कुछ इस अंदाज में सोशल मीडिया पर साझा किया है। 

मोबाइल नंबर बदलने में लगीं हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि उसे लगातार उसके नंबर पर धमकी आ रही है। और मैसेज में जान से मारने तक की बात कही जा रही है। लिहाजा जबसे उन्हें उनकी नींद हराम हुई है तभी से वो अपना नंबर बदलने के प्रोसेस में लग गई हैं। और इसी प्रोसेस में अदा शर्मा को ये भी पता चल चुका है कि पुलिस ये जान चुकी है कि उनका नंबर किसने दुनिया के सामने लीक किया। पुलिस को पता लगा है कि जिस शख्स ने ऐसा काम किया है वो पहले भी ऐसे ही कामों को अंजाम दे चुका है और ऐसा वो लगातार करता आया है। अपनी इस जानकारी को भी सोशल मीडिया पर अदा शर्मा ने कुछ इस अंदाज में साझा किया

नंबर लीक होने के बाद धमकी भरी कॉल्स मिलीं

पुलिस को पता लगा किसने किया ये सब

“पुलिस को पता चला है कि जिस शख्स ने मेरा नंबर लीक किया वो अन्य यानी गलत गतिविधियों में भी शामिल रहा है। मैं अपना नंबर बदल लूंगी। और उस व्यक्ति को जेल भेजने के लिए शायद ये बहुत छोटी कीमत होगी। ’’

फिल्म के साथ खड़ी अदा शर्मा

मिली जानकारी के मुताबिक फिल्मी अदाकारा अदा शर्मा ये भी मानती हैं कि असल में ये सब कुछ फिल्म की वजह से ही है। लेकिन इस पर अदा शर्मा ने बड़े ही बिंदास तरीके से अपनी फिल्म का बचाव किया

आतंकवाद की निशानी है नंबर लीक करना

“मैं अपनी फिल्म के साथ खड़ी हूं, जो आतंकवाद के खिलाफ है और इस बारे में बोलती है कि कैसे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है। मेरा नंबर लीक होना आतंकवाद का एक छोटा उदाहरण है।’’

फिल्म को लेकर किए गए दावे

असल में इस फिल्म को लेकर यही दावा किया जा रहा था कि केरल में हजारों हिंदू और ईसाई धर्म की लड़कियों का पहले धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर उन्हें ISIS जैसे खतरनाक आतंकी संगठन में शामिल होने को मजबूर कर दिया गया। शुरू शुरू में फिल्म के जरिए ये दावा सामने आया था कि ऐसा केरल में 32 हज़ार लड़कियों और महिलाओं के साथ हुआ। मगर बात में जब फिल्म को लेकर बवाल बढ़ा और मामला कोर्ट कचहरी तक जा पहुँचा तो कहा गया कि ऐसा सिर्फ तीन लड़कियों के साथ ही हुआ है। 

नंबर लीक होने के बाद नंबर बदलने में जुटी हैं अदा शर्मा

फिल्म में डिस्क्लेमर

जो तबका इस फिल्म को नापसंद कर रहा है और फिल्म पर सवाल उठा रहा है उसका कहना है कि फिल्म हकीकत से बहुत दूर है और फिल्म में जिस तरह से दिखाया और बताया जा रहा है उससे अंदाजा मिलता है कि एक खास तबके को बदनाम किया जा रहा है। बाद में फिल्म का झगड़ा जब सुप्रीम कोर्ट पहुँचा तो ये तय पाया गया है कि फिल्म में ये डिस्क्लेमर जरूर दिखाया जाए कि ये फिल्म असल में कुछ घटनाओं को लेकर किया गया नाट्यरूपांतर है इसका असलियत से कोई लेना देना नहीं, और 32 हडार महिलाओं के धर्म परिवर्तन का कोई डेटा नहीं है। 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter