
Actor Rio Kapadia passed away : दिल चाहता है, चक दे इंडिया, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों से चर्चा में आए फेमस एक्टर रियो कपाड़िया का निधन (Actor Rio Kapadia Death) हो गया है. इनके स्माइली फेस के साथ दमदार एक्टिंग के लिए इनके फैंस इस खबर से हैरान हैं. रियो कपाड़िया को 'चक दे इंडिया! फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए लोगों ने काफी सराहा था. 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'मर्दानी' समेत कई चर्चित फिल्मों में रियो कपाड़िया काम कर चुके हैं. इनका 13 सितंबर को निधन हो गया. उनके दोस्त फैसल मलिक ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है.

Note : ये खबर अपडेट हो रही है.