
Jharkhand Crime News:रांची के बरियातू इलाके में बच्चे की लाश एक बोरे में बरामद हुई है। बच्चे का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय इलाके से पुलिस ने बच्चे काशव बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक बंद बोरे मे बच्चे का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजदिया है। अफसरों के मुताबिक पुलिस जांचमें जुटी है। दरअसल बरियातू इलाके में रहने वाले 9 साल के बच्चे शौर्य का बीते शुक्रवार को अपहरण कर लिया गया था।
परिजनों के मुताबिक शौर्य रात करीह 8.30 बजे बिस्किट लेने घर से निकला था। सौर्य काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरु की। काफी कोशिश के बाद भी जब शौर्य का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को खबर दी और गुमशुदगी दर्ज करा दी।
पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज खंगालने शुरु किए तो एक संदिग्ध कार दिखाई दी। पुलिस को शक था कि इसी कार से ही शौर्य का किडनैप किया गया था। पुलिस ने कार के नंबर को ट्रैक किया तो पता चला कि कार का नंबर फर्जी है।
इधर पुलिस शौर्य की तलाश में जुटी थी कि एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई। पुलिस को खबर मिली कि नगड़ी के समारोप तालाब में एक बोरे में लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की तो पता चला कि ये शव शौर्य का ही था। यानि अहरणकर्ताओं ने शौर्य की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया था। पुलिस अफसरों के मुताबिक तीन टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।