

टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर के सुसाइड की असली वजह सामने आ गई है।

उसके शादीशुदा ब्वॉयफ्रेंड राहुल नवलानी ने ही उसे ये खौफनाकद कदम उठाने पर मजबूर किया था।

राहुल ने गोवा में छुट्टियों के दौरान चुपके से वैशाली का आपत्तिजनक वीडियो शूट कर लिया था। ये वीडियो उसने वैशाली के मंगेतर मितेश गौर को भी भेज दिया था।

इसके बाद मितेश ने वैशाली के साथ अपनी शादी तोड़ दी थी और वैशाली ने अपने घर में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी।

पुलिस ने इंदौर की अदालत में इस सिलसिले में चार्जशीट पेश की है।
पुलिस ने कैलिफोर्निया में रहने वाले इंजीनियर मितेश गौर को पूछताछ के लिए भारत भी बुलावाया था, लेकिन उसने पुलिस को अमेरिका से सबूत भेज दिए थे।
