+

तारक मेहता शो छोड़ने की मिली ये बड़ी सजा! एक्टर्स को नहीं मिली बकाया फीस

featuredImage
Shailesh Lodha | Facebook

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर सुर्खियों में है.

Shailesh Lodha | Facebook

कभी तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा अब इस सिटकॉम शो का हिस्सा नहीं हैं.

Shailesh Lodha | Facebook

उन्हें शो छोड़े हुए 6 महीने का वक्त हो चुका है. लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है.

Shailesh Lodha | Facebook

चर्चा है कि शैलेश लोढ़ा की बाकी पेमेंट अभी तक क्लियर नहीं हुई है.

Shailesh Lodha | Facebook

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है मेकर्स ने शैलेश लोढ़ा की एक साल की पेमेंट को अभी तक नहीं चुकाया है.

Shailesh Lodha | Facebook

ये करीबन 6 फिगर का अमाउंट है. शैलेश काफी धैर्य के साथ इंतजार में हैं कि मेकर्स उनका बकाया अमाउंट क्लियर कर दें

Shailesh Lodha | Facebook

लेकिन प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि शैलैश लोढ़ा ने मेकर्स संग विवाद के बाद शो छोड़ा है.

Shailesh Lodha | Facebook

उन्होंने अपमानित महसूस किया और बिना किसी नोटिस के शो छोड़ दिया. शैलेश जबसे शो से निकले हैं उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter