+

मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के खिलाफ जल्द जारी हो सकता है रेड कॉर्नर नोटिस

featuredImage

मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के खिलाफ पुलिस बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. 

ढाई लाख के इनामी कुख्यात माफिया के खिलाफ जल्दी ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो सकता है. 

कुछ दिन पहले ही बद्दो ने पूर्व डीजीपी बृजलाल की किताब पर टिप्पणी की थी.

2019 में पुलिस कस्टडी से फरार बद्दो को पुलिस आज तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा पाई.

कभी मेरठ की गलियों का छोटा मोटा गुंडा था, अब 40 से अधिक मामले दर्ज, नीदरलैंड थी आखिरी लोकेशन

कुख्यात बदन सिंह बद्दो मेरठ के टीपी नगर के पंजाबीपुरा का रहने वाला है

बदन सिंह बद्दो के खिलाफ 28 मार्च 2020 को लुक आउट नोटिस जारी किया गया था

उस पर फिरौती, हत्या, हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखने और उनकी आपूर्ति करने और बैंक डकैती जैसे 40 के करीब अन्य मामले दर्ज हैं

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter