

मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के खिलाफ पुलिस बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है.
ढाई लाख के इनामी कुख्यात माफिया के खिलाफ जल्दी ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो सकता है.
कुछ दिन पहले ही बद्दो ने पूर्व डीजीपी बृजलाल की किताब पर टिप्पणी की थी.
2019 में पुलिस कस्टडी से फरार बद्दो को पुलिस आज तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा पाई.

कभी मेरठ की गलियों का छोटा मोटा गुंडा था, अब 40 से अधिक मामले दर्ज, नीदरलैंड थी आखिरी लोकेशन
