+

कभी चाय बेची, तांगा चलाया फिर संत बन ऐसे रेपिस्ट बने ढोंगी आसाराम की पूरी कहानी

featuredImage
Asaram Bapu | India Today

आसाराम बापू को रेप केस में उम्रकैद की सजा हुई है. वो आसाराम जिसके कभी करोड़ों अनुयायी हुआ करते थे.

Asaram Bapu | Social Media

1947 में बंटवारे के समय ये पाकिस्तान से शरणार्थी के तौर पर गुजरात आया था. उस समय आसाराम का नाम आसुमल थाउमल हरपलानी था.

Asaram Bapu | Social Media

ये आसाराम पहले साइकल की दुकान पर काम करता था. चाय की दुकान से लेकर तांगे भी चला चुका है.

Asaram Bapu | Social Media

एक संत की शरण में आकर इसने अपना नाम आसुमल से आसाराम बापू रख लिया था. तब से ये खुद को बाबा घोषित कर लिया.

Asaram Bapu Rape Case Today Verdict

इस रेपिस्ट आसाराम बापू की पोल 16 साल की एक नाबालिग लड़की ने खोला था. उसने बताया था कि कैसे आसाराम ने उससे रेप किया था.

सांकेतिक तस्वीर

ये लड़की आसाराम के गुरुकुल में पढ़ती थी. उसी हॉस्टल में बेहोश हुई तो वॉर्डन ने भूत प्रेत का साया बताकर आसाराम के पास भेजा था.

Asaram Bapu | Social Media

आसाराम ने उस लड़की से रात में अपनी कुटिया में जबरन रेप किया था और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.

12वीं में पढ़ने वाली लड़की ने कहा था कि मुझे धमकाकर मेरा मुंह बंद करा दिया. उसने मुझे पहले चूमा.

Asaram Bapu | Social Media

लड़की ने कहा था कि आसाराम ने मेरे साथ जबरदस्ती की. मैं रोने लगी तो उसने मेरा मुंह दबाकर चीखें बंद करा दीं थी.

बागेश्वर बाबा किससे करेंगे शादी
शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter