

एक वेबसाइट में काम करने वाली मॉडल के प्राइवेट फोटो लीक कर दिए गए.

यह शर्मनाक हरकत उसी स्कूल में की गई जहां मॉडल के बच्चे पढ़ रहे थे

जिस शख्स ने यह सब किया वह स्कूल के बोर्ड में मेंबर था.

महिला ने इस हरकत को निजता का हनन माना. इस मामले में उन्होंने 8 करोड़ रुपए का केस ठोंका था.

महिला ने इस मामले में आर्थिक मुआवजे की मांग की है.

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली 31 साल की महिला विक्टोरिया ट्राइस एक वेबसाइट में काम करती है.

वेबसाइट के लिए वह एडल्ट कंटेट शेयर कती हैं.

बोर्ड मेंबर ने जब उनके प्राइवेट फोटो लीक किए तो उन्हें स्कूल के अंदर आने से बैन कर दिया गया
