+

जब परवेज मुशर्रफ ने कर ली करगिल युद्ध की पूरी प्लानिंग... और PAK PM को भनक भी नहीं

featuredImage
pervez musharraf

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है.

pervez musharraf

करगिल युद्ध में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान में तख्ता पलट हुआ और नवाज शरीफ को कुर्सी से बेदखल कर दिया गया

pervez musharraf

सत्ता से दूरी बनाने के सालों बाद नवाज शरीफ ने बताया कि कैसे पाकिस्तान की सेना ने कश्मीर मुद्दा सुलझने नहीं दिया. 

pervez musharraf

पाकिस्तान में एक अखबार के राजनीतिक संपादक रहे सुहैल वड़ाएच ने नवाज शरीफ से बातचीत पर किताब ‘गद्दार कौन’ लिखी है

pervez musharraf

इस किताब में नवाज शरीफ ने सुहैल को बताया कि मुझे करगिल के बारे में कुछ नहीं बताया गया.

pervez musharraf

मुझे वाजपेयी के टेलीफोन से पता चला था कि हमारी सेना करगिल में लड़ रही है. 

pervez musharraf

शरीफ ने कहा... बताइए हमारी भारत से बातचीत चल रही थी और मेरे पीठ पीछे करगिल पर चढ़ाई कर दी गई.

pervez musharraf

हमें करीब पांच महीने बाद बताया गया. फिर यह कहा गया कि सेना खुद आक्रमण में शामिल नहीं,  केवल जिहादी-मुजाहिदीन लड़ रहे हैं.

pervez musharraf

जब करगिल वॉर हुआ तो पूरी नॉर्दन लाइन इनफेंट्री उड़ गई.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter