+

12 दिन के पति ने एक्ट्रेस के लिए वसीयत में छोड़े 81 करोड़ रुपये

featuredImage
Pamela Anderson | Facebook

90s में दुनिया भर के सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटीज में से एक रहीं पामेला एंडरसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

Pamela Anderson | Facebook

अपने जीवन में अबतक 6 बार शादी कर चुकीं पामेला के एक पूर्व पति ने उनके लिए अपनी वसीयत में एक अच्छी-खासी मोटी रकम छोड़ी है

Pamela Anderson | Facebook

हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स ने 2020 में पामेला शादी की थी और दोनों का रिश्ता बहुत चर्चा में रहा था.

Pamela Anderson | Facebook

अब जॉन ने अपनी वसीयत से जुड़ा ये चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Pamela Anderson | Facebook

पामेला के लिए वसीयत में एक बड़ी रकम छोड़ने की बात बताते हुए जॉन ने कहा है कि वो हमेशा पामेला से प्यार करते रहेंगे

Pamela Anderson | Facebook

जॉन ने जो रकम पामेला के लिए छोड़ी है वो भारतीय रुपये के हिसाब से 81 करोड़ से थोड़ी ज्यादा है

Pamela Anderson | Facebook

रिपोर्ट्स बताती हैं कि जॉन और पामेला ने पहली बार 1980s में एक दूसरे को डेट किया था.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter