

मशहूर अभिनेत्री मानवी गगरू ने साल 2007 में डिज्नी चैनल के टेलीविजन शो 'धूम मचाओ धूम' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

वह 'टीवीएफ पिचर्स', 'टीवीएफ ट्रिपलिंग', 'मेड इन हेवन' और 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' जैसी वेब सीरीज में अपने काम के लिए जानी जाती हैं.

साल 2019 में आई एक कॉमेडी फिल्म 'उजड़ा चमन' में 'अप्सरा' के किरदार से छा गई थीं.

वहीं, साल 2019 में मानवी ने स्पॉटब्वॉय को दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए एक घटना का जिक्र किया था, जो बेहद दुखद था

बातचीत के दौरान, मानवी ने बताया था कि शुरुआती दौर में जब वह काम की तलाश में थीं, तो उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था

उन्होंने एक ऑडिशन के दौरान हुए कड़वे अनुभव के बारे में बताया था. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बताया था कि उन्हें एक ऑडिशन में बार-बार रेप सीन करने के लिए कहा गया था

हैरान करने वाली बात ये थी कि इस कमरे में सिर्फ 2 आदमी बैठे थे, जो कमरा या ऑफिस था. उन्होंने बताया था कि उस कमरे में एक बेड भी था

ये सब देख मानवी वहां से भाग निकली थीं
