+

1 हादसे ने बर्बाद कर दिया पूरा करिअर! एक्टर की कहानी दिल दहला देगी

featuredImage
Harish kumar | Social Media

1 अगस्त 1975 को हैदराबाद में जन्मे हरीश कुमार ने महज 4 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था

Harish kumar | Social Media

और सिर्फ 15 साल की ही उम्र में एक लीड एक्टर के रूप में बड़े पर्दे वह छा गए थे

Harish kumar | Social Media

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक उनकी चर्चाएं होने लगी थी, एक इसी दौरान वह एक बड़े हासदे से शिकार हो गए और फिर उनका पूरा करियर देखते ही देखते बर्बाद हो गया

Harish kumar | Social Media

 हरीश ने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है. वह तेलुगू और हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.

Harish kumar | Social Media

उन्हें आज भी 'प्रेम कैदी', 'कुली नंबर 1', 'तिरंगा' और 'प्रेमा खैदी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड में ऐसा नसीब कुछ एक्टर को मिल पाया

Harish kumar | Social Media

साल 2001 में आई फिल्म इंतकाम के बाद हरीश लाइमलाइट से दूर हो गए थे.

Harish kumar | Social Media

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक मोटापा बढ़ने के कारण उनको काम मिलना बंद हो गया था,

Harish kumar | Social Media

लेकिन यूट्यूब चैनल 'फिल्मी स्टोरीज' की माने तो हरीश की रीढ़ की हड्डी में दर्द होने लगा. उन्हें लगा कि ये मामूली दर्द होगा, लेकिन समय के साथ-साथ यह दर्द बढ़ता चला गया.

Harish kumar | Social Media

फिर कुछ समय बाद उनकी हालत ऐसी हो गई कि वह बेड से उठ नहीं पा रहे थे.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter