

सिंगापुर में एक शख्स ने अपनी पसंदीदा लड़की पर 30 लाख डॉलर (25 करोड़ रुपए) का मुकदमा किया है
के. कॉशिगन नाम के इस शख्स का कहना है कि नोरा टैन नाम की लड़की ने उसका प्यार ठुकराकर उसे फ्रेंड-जोन कर दिया
जब उसे पता चला कि लड़की उसे सिर्फ दोस्त मानती है तो उसकी उसकी भावनाएं आहत हुईं
स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, दोनों पहली बार 2016 में मिले और दोस्त बन गए

धीरे-धीरे लड़के के मन में लड़की के लिए फीलिंग्स आ गईं, लेकिन लड़की इसे सिर्फ दोस्ती समझती रही
जब मिस टैन ने उससे कॉन्टैक्ट खत्म कर दिया तो कॉशिगन ने उसके खिलाफ दो मुकदमें दर्ज कराए

इसमें एक हाई कोर्ट में दहर्ज कराया गया 25 करोड़ रुपए का क्लेम है
