+

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अजयपाल को मिली अब इस जिले की कमान, कर चुके हैं ये कारनामे

featuredImage
IPS AjayPal Sharma | Facebook

उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 फरवरी को 11 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की.

IPS AjayPal Sharma | Facebook

इस दौरान यूपी के तेज तर्रार पुलिस अफसरों में शामिल दो ऐसे अफसरों को पोस्टिंग मिली जो कई साल से वेटिंग लिस्ट में थे.

IPS AjayPal Sharma | Facebook

इन दो अफसरों में सबसे बड़ा नाम है डॉ. अजयपाल शर्मा का. ये वही अफसर हैं जिन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है.  

IPS AjayPal Sharma | Facebook

दिल्ली से सटे नोएडा में एसएसपी रहने के दौरान अजयपाल शर्मा ने कई बड़े क्रिमिनल पर काबू किया था.

IPS AjayPal Sharma | Facebook

डॉ. अजयपाल शर्मा बेहद स्मार्ट और तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं. शामली में एसपी रहने के दौरान इन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईनाम दिया था.

IPS AjayPal Sharma | Facebook

शामली में जब बदमाश बेखौफ थे और पलायन हो रहे थे तब अजयपाल शर्मा ने कमान संभाली और बदमाशों पर पूरी तरह नकेल कस दी थी.

IPS AjayPal Sharma | Facebook

नोएडा में तैनाती के दौरान इनका नाम कुछ विवादों से जुड़ा फिर काफी समय तक इनकी साइड पोस्टिंग ही रही.

Ananat Dev Tiwari IPS | Social Media

अब अजयपाल शर्मा को यूपी के जौनपुर का एसपी बनाया गया है. दूसरे अधिकारी हैं अनंत देव.

Ananat Dev Tiwari IPS | Facebook

आईपीएस अनंत देव कानपुर में डीआईजी रहते हुए सस्पेंड हुए थे. बिकरू कांड के बाद इन पर एक्शन हुआ था. अब इन्हें डीआईजी रेलवे प्रयागराज बनाया गया है.

IPS Shivdeep Lande | Instagram
IPS की सनसनीखेज कहानी
शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter