

उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 फरवरी को 11 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की.

इस दौरान यूपी के तेज तर्रार पुलिस अफसरों में शामिल दो ऐसे अफसरों को पोस्टिंग मिली जो कई साल से वेटिंग लिस्ट में थे.

इन दो अफसरों में सबसे बड़ा नाम है डॉ. अजयपाल शर्मा का. ये वही अफसर हैं जिन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है.

दिल्ली से सटे नोएडा में एसएसपी रहने के दौरान अजयपाल शर्मा ने कई बड़े क्रिमिनल पर काबू किया था.

डॉ. अजयपाल शर्मा बेहद स्मार्ट और तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं. शामली में एसपी रहने के दौरान इन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईनाम दिया था.

शामली में जब बदमाश बेखौफ थे और पलायन हो रहे थे तब अजयपाल शर्मा ने कमान संभाली और बदमाशों पर पूरी तरह नकेल कस दी थी.

नोएडा में तैनाती के दौरान इनका नाम कुछ विवादों से जुड़ा फिर काफी समय तक इनकी साइड पोस्टिंग ही रही.

अब अजयपाल शर्मा को यूपी के जौनपुर का एसपी बनाया गया है. दूसरे अधिकारी हैं अनंत देव.
आईपीएस अनंत देव कानपुर में डीआईजी रहते हुए सस्पेंड हुए थे. बिकरू कांड के बाद इन पर एक्शन हुआ था. अब इन्हें डीआईजी रेलवे प्रयागराज बनाया गया है.
