+

उर्दू में लिखी गई थी गांधी जी की हत्या की FIR, नंदलाल मेहता ने 35 मिनट बाद लिखाई रिपोर्ट

featuredImage
Mahatma Gandhi। Social Media

दिल्ली के बिड़ला हाउस में महात्मा गांधी को शाम को 5.10 बजे उस वक्त गोली मारी गई थी जब वो प्रार्थना सभा के लिए जा रहे थे

Nathuram Godse। Social Media

नाथू राम गोडसे ने गांधी जी के सामने पहुँचकर पहले उन्हें प्रणाम किया और फिर तीन गोली उनके सीने पर दाग दी।

First FIR Of assassination of Gandhi

गांधी जी के सहयोगी ने साइकिल से तुगलक रोड थाने में पहुँचकर उर्दू में गांधी जी की हत्या की एफआईआर लिखवाई थी

Mahatma Gandhi। Social Media

गांधी जी की हत्या के बाद बिड़ला हाउस में मौजूद लोगों ने नाथूराम गोडसे को पकड़ लिया था। और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया

Pistol Used in Assassin। Social Media

इसी पिस्तौल से नाथू राम गोडसे ने गांधी जी के सीने में तीन गोलियां मारी थी और बाद में पुलिस ने उसके पास से बरामद कर लिया

Special Court For Trail । Social Media

दिल्ली के लालकिला में विशेष अदालत लगाकर नाधूराम गोडसे और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाया गया था।

Vicky Kaushal। Social Media
CLICK THIS
शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter