+

लड़की से लड़का बना शख्स हुआ प्रेग्नेंट, ट्रांसजेंडर कपल ने दी खुशखबरी

featuredImage
Ziya Paval | Instagram

केरल के कोझिकोड में रहने वाले एक ट्रांसजेंडर जोड़े (कपल) के घर में जल्द ही नन्हा महमान आने वाला है

Ziya Paval | Instagram

 कपल जिया और जहाद ने सोशल मीडिया के जरिये माता-पिता बनने की खुशखबरी साझा की है.

Ziya Paval | Instagram

 कपल उम्मीद कर रहा है कि मार्च के महीने में उनका पहला बच्चा दुनिया में आएगा. 

Ziya Paval | Instagram

जिया और जहाद ने इंस्टाग्राम के जरिये जानकारी दी कि पिछले तीन वर्षों से वे साथ में रह रहे हैं. 

Ziya Paval | Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रांस कपल ने जेंडर बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया.

Ziya Paval | Instagram

जिया जन्म से पुरुष थी लेकिन महिला बन गई वहीं जहाद ने स्त्री के रूप में जन्म लिया था लेकिन बाद में उसने पुरुष बनने का फैसला किया

Ziya Paval | Instagram

बताया जा रहा है कि पुरुष बनने की सर्जरी के दौरान उसके गर्भाशय और कुछ अन्य अंगों को हटाया नहीं गया था.

Ziya Paval | Instagram

प्रेग्नेंसी की तस्वीरों पर इंस्टा यूजर्स कपल को बधाइयां दे रहे हैं.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter