+

इतने पैसों की शर्त ने शुभमन को बनाया सुपर स्टार, अब इन 2 लड़कियों से अफेयर के चर्चे

featuredImage
Shubman Gill | Instagram

23 साल के शुभमन गिल इस वक्त भारतीय क्रिकेट के नए सितारे बन गए हैं. टेस्ट मैच हो या टी-20 और वनडे क्रिकेट हर जगह चमक रहे हैं.

Shubman Gill | Instagram

शुभमन गिल अब जिस तरह से शॉट खेलते हैं, तब हर कोई उनका तकनीक का कायल हो जाता है.

Shubman Gill | Instagram

पंजाब के फाजिल्का से आने वाले शुभमन गिल ने शुरुआत में वहां पर ही क्रिकेट खेला, उनके पिता ने उनकी काफी मदद की.

Shubman Gill | Instagram

शुभमन ने खुद बताया था कि उनके पापा बॉलर्स को चैलेंज देते थे कि जो शुभमन को आउट करेगा, तो उसे 100 रुपये ईनाम मिलेगा.  

Shubman Gill | Instagram

शुभमन गिल क्रिकेट मैदान के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इनके अफेयर को लेकर 2 लड़कियों के नाम के चर्चे हैं.

Shubman Gill | Instagram

इंस्टाग्राम पर उनकी काफी फॉलोइंग है, युवा फैन्स भी उनके दीवाने हैं. छोटे से करियर में ही शुभमन गिल के कुछ अफेयर के चर्चे भी रहे हैं.

Sara Tendulkar | Instagram

भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ अफेयर को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रही हैं.

Sara Tendulkar | Instagram

सारा और शुभमन गिल को लेकर फैन्स ने ऑनलाइन बातें कही हैं, यहां तक कि स्टेडियम में भी फैन्स शुभमन गिल को सारा तेंदुलकर का नाम लेकर चिढ़ाते रहे हैं.

Sara Ali Khan | Facebook

हालांकि, दोनों की ओर से कभी भी इसको लेकर कोई बात नहीं कही गई है. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ भी शुभमन का नाम जोड़ा गया था.  

Akshara singh | Social Media
अक्षरा ने क्यों पहनी तौलिया
शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter