+

गोरखपुर में पुलिस पर हमला करने वाले मुर्तजा को इस वजह से मिली फांसी की सजा

featuredImage
Ahmad Murtaza Abbasi

गोरखनाथ मंदिर परिसर के बाहर PAC जवानों पर हमला करने के मामले के दोषी IIT इंजीनियर मुर्तुजा अब्बासी को फांसी की सजा सुनाई गई है.

Ahmad Murtaza Abbasi gorakhpur Viral News

ये वही मुर्तुजा अब्बासी है जिसने हाथ में बांका लेकर गोरखनाथ मंदिर के बाहर दो पीएसी जवानों पर हमला किया था.

Ahmad Murtaza Abbasi gorakhpur | Social Media

मुर्तुजा अब्बासी को देश के खिलाफ जंग छेड़ने की आईपीसी की धारा-121, हत्या के प्रयास की धारा-307 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज था.

Ahmad Murtaza Abbasi gorakhpur | Social Media

देश के खिलाफ जंग छेड़ने के मामले में दोषी करार देते हुए मुर्तुजा अब्बासी को फांसी की सजा व धारा-307 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

गोरखनाथ मंदिर | Social Media

3 अप्रैल 2022 को मुर्तुजा ने यूपी के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के बाहर हमला किया था.

ISIS | Social Media

मुर्तजा साल 2014 में बंगलुरु पुलिस के हाथों गिरफ्तार ISIS के आतंकी मेंहदी मसूद के साथ सोशल मीडिया के जरिए भी संपर्क में था.

सांकेतिक | Social Media

मुर्तजा ने इंटरनेट पर AK-47, 5-4 कारबाइन समेत कई हथियारों के बारे में आर्टिकल पढ़े थे. उसने घर में रखे एयरराइफल से प्रैक्टिस की थी.

Ahmad Murtaza Abbasi gorakhpur Viral News

अहमद मुर्तजा ने 3 अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश की थी. जब पीएसी के जवानों ने उसे रोकना चाहा तो उन पर हमला कर दिया था.

Viral marriage UP | Social Media
देसी छोरा, विदेशी दुल्हन
शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter