+

गौतम अडानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, तीन दिन में 29,45,72,39,00,000 स्वाहा

featuredImage
गौतम अडानी | File Photo

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research ने अडानी ग्रुप को हिलाकर रख दी हैं

गौतम अडानी | File Photo

तीन दिन से ग्रुप की कंपनियों में भारी गिरावट आ रही है. इससे ग्रुप को 65 अरब डॉलर की चपत लगी

गौतम अडानी | File Photo

साथ ही ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 36.1 अरब डॉलर (करीब 29,45,72,39,00,000 रुपये) की भारी गिरावट आई है

गौतम अडानी | File Photo

इसके साथ ही अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर खिसक गए हैं

गौतम अडानी | File Photo

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक 84.4 अरब डॉलर रह गई है

गौतम अडानी | File Photo

Hindenburg Research की रिपोर्ट आने से पहले अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे

गौतम अडानी | File Photo

Hindenburg Research ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट धोखाधड़ी में शामिल रहा है

गौतम अडानी | File Photo

हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह एफपीओ से पहले उसे बदनाम करने की साजिश है

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter