प्रोड्यूसर गोरांग दोषी के साथ अपने रिश्तों का खुलासा करने वाली फ्लोरा सैनी का कहना है कि उन्हें घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा है
फ्लोरा सैनी के मुताबिक प्रोड्यूसर गोरांग दोषी ने उनके साथ न सिर्फ मार पीट की बल्कि उनका सेक्शुअल शोषण भी किया
स्क्रीन पर आशा सैनी के नाम से मशहूर फ्लोरा सैनी ने सबसे पहले अपना दर्द 2018 में साझा किया था और ताजा ताजा इंस्टा पोस्ट को रीपोस्ट किया
गोरांग दोषी के साथ 14 महीने तक रिलेशनशिप में रही फ्लोरा ने बताया कि इस दर्दनाक रिश्ते की वजह से उनका सारा करियर ही खत्म हो गया
प्रोड्यूसर की हरकतों के बारे में फ्लोरा की पोस्ट कहती है कि उसने प्राइवेट पार्ट पर भी मुक्के मारे जिसका दर्द वो आज भी महसूस करती हैं
फ्लोरा की मानें तो उनका अतीत एक भयानक सच्चाई है जिसका सामना वो अब करती हैं
