

भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

अक्षरा सिंह ने हाल में दुल्हन की ड्रेस में सामने आकर सबको हैरत में डाल दिया.

अक्षरा सिंह ने इस राज से पर्दा उठाया और कहा कि अभी मेरी शादी नहीं हो रही है और अभी मुझे काफी कुछ करना है.

अक्षरा सिंह ने कहा कि अभी शादी का कोई सवाल ही नहीं उठता है. क्योंकि जो शादी करती है वह भी बर्बाद होती है और जो नहीं करती वो भी.

शादी की चर्चाओं के बीच अक्षरा के इस ऐलान से लाखों फैन्स का दिल टूटने से बच गया.

अक्षरा सिंह अपने लैटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘टिंकिया' के रिलीज के लिए वाराणसी आई थीं.
इस दौरान दुल्हन बनकर उन्होंने सबको चौंका दिया. इस गाने में उन्हें तौलिए में काफी बोल्ड अंदाज में देखा जा सकता है.

उन्होंने बताया कि वह इस गाने में अपनी फ्रेंड को शादी की बर्बादी के बारे में बता रही हैं.
