
श्रद्धा वालकर मर्डर केस में जेल में बंद आफताब इन दिनों खूब पढ़ाई कर रहा है. जैसे मानों उसकी कोई परीक्षा हो.

तिहाड़ जेल की सलाखों में कैद आफताब आजकल कानून की किताबें पढ़ रहा है. वो इन किताबों को बाइबल कह रहा है.

आफताब की डिमांड पर IPC, CRPC और इंडियन एविडेंस एक्ट से जुड़ी किताबें पढ़ने के लिए मुहैया करा दी गई हैं.

आफताब की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उसके वकील कहते हैं कि वो उन किताबों को अपनी बाइबल कहता है.

श्रद्धा का कातिल आफताब इस समय जेल के अंदर बहुत आराम से है और मानसिक तौर पर बिल्कुल फिट है.

आफताब अपने वकील से कहता है कि 'मैंने जब कोई अपराध किया ही नहीं है तो मुझे सजा भी क्यों हो।'

आफताब को अपराधी साबित करने के लिए पुलिस ने 150 गवाहों की सूची तैयार की है. श्रद्धा की 19 मई को हत्या की गई थी.
