+

श्रद्धा मर्डर से बचने के लिए जेल में आफताब इन किताबों की दिन-रात कर रहा है पढ़ाई

featuredImage
shraddha Murder case| Aftab | Social Media

 श्रद्धा वालकर मर्डर केस में जेल में बंद आफताब इन दिनों खूब पढ़ाई कर रहा है. जैसे मानों उसकी कोई परीक्षा हो.

Shraddha Murder Case | Aftab Amin |Crime Tak

तिहाड़ जेल की सलाखों में कैद आफताब आजकल कानून की किताबें पढ़ रहा है. वो इन किताबों को बाइबल कह रहा है.

shraddha Murder case| Aftab | Social Media

आफताब की डिमांड पर  IPC, CRPC और इंडियन एविडेंस एक्ट से जुड़ी किताबें पढ़ने के लिए मुहैया करा दी गई हैं.

shraddha Murder case| Aftab | Social Media

आफताब की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उसके वकील कहते हैं कि वो उन किताबों को अपनी बाइबल कहता है.

Shraddha Murder Case

श्रद्धा का कातिल आफताब इस समय जेल के अंदर बहुत आराम से है और मानसिक तौर पर बिल्कुल फिट है.

shraddha Murder case| Aftab | Social Media

आफताब अपने वकील से कहता है कि 'मैंने जब कोई अपराध किया ही नहीं है तो मुझे सजा भी क्यों हो।'

shraddha Murder case| Social Media

आफताब को अपराधी साबित करने के लिए पुलिस ने 150 गवाहों की सूची तैयार की है. श्रद्धा की 19 मई को हत्या की गई थी.

Akshara singh | Social Media
अक्षरा दुल्हन विवाद
शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter