+

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट, कार को स्कूल बस ने मारी टक्कर

featuredImage
Urvashi Dholakia | Facebook

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट हो गया है.

Urvashi Dholakia | Facebook

हादसे में वो बाल- बाल बची हैं. शनिवार को उर्वशी ढोलकिया अपनी कार से मीरा रोड पर स्थित फिल्म स्टूडियो में शूटिंग के लिए जा रही थीं.

Urvashi Dholakia | Facebook

इसी दरम्यान काशिमीरा में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने उर्वशी ढोलकिया की कार को पीछे से टक्कर मार दी.

Urvashi Dholakia | Facebook

कहा जा रहा है कि यह टक्कर काफी जबरदस्त थी. हालांकि, एक्ट्रेस समेत स्टाफ बाल-बाल बच गया.

Urvashi Dholakia

फिलहाल, उर्वशी की तरफ से पुलिस स्टेशन में स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाया है.

Urvashi Dholakia

उर्वशी का कहना है कि यह मात्र एक दुर्घटना थी. फैन्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है

Urvashi Dholakia

डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है. 

Urvashi Dholakia

उर्वशी ढोलकिया टीवी जगत की जानी-मानी हीरोइन हैं. इन्होंने लीड कैरेक्टर बनकर नहीं, बल्कि विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीता है

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter