+

TV पर किया निकाह, 2 महीने में तलाक, अब दूसरी शादी करेगी ये एक्ट्रेस

featuredImage

Sara Khan | Instagram

सारा खान ने अपने करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं

Sara Khan | Instagram

 ‘बिग बॉस’ में अली मर्चेंट के साथ नजदीकियों से चर्चा में रही थीं.

Sara Khan | Instagram

एक्ट्रेस ने इसी शो में अली से शादी भी कर ली थी. हालांकि, उनकी शादी एक साल भी नहीं चल पाई थी

Sara Khan | Instagram

महज 10 महीने में ही उनका तलाक हो गया था

Sara Khan | Instagram

सारा को अब एक नया प्यार मिल गया है, जिसके साथ वह शादी भी करने वाली हैं

वह इसी साल अपने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी.

सारा ने कहा पास्ट रिलेशनशिप में मिले धोखे के बाद सारा खान का प्यार से भरोसा उठ गया था, लेकिन शांतनु के आने के बाद वह फिर से इस पर भरोसा कर पाईं. 

 उन्होंने कहा, “मुझे समझने में थोड़ा समय लगा, लेकिन जब आपके पास सही पार्टनर होता है, जो आपको एहसास दिलाता है कि हर इंसान बुरा नहीं होता है

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter