राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) की लेडी अफसर मेघा गोयल के एक ट्वीट को लेकर कुछ यूजर्स भड़क उठे.
अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर शेयर किया गया डिप्टी एसपी एक शेर और वीडियो कुछ ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आया
जयपुर में पदस्थ डीएसपी मेघा गोयल की भी अजमेर में ड्यूटी लगाई गई है.
अपनी ड्यूटी निभा रहीं लेडी पुलिस अफसर मेघा ने दरगाह के बाहर क्लिक करवाया गया एक फोटो शेयर किया

फोटो शेयर कर लिखा 'आईना- ए -अजमेर कुछ ऐसा अक्स दिखाता है, ज़र्रा ज़र्रा आशिक -ए-“ख़्वाजा” नज़र आता हैं..!! हर ख़्वाजा के दीवाने को उर्स मुबारक''
डिप्टी एसपी मेघा की यह ट्विटर पोस्ट तथाकथित धर्म के ठेकेदारों को रास नहीं आई.
